जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- मल्चिंग विधि से सब्जी की खेती कर सरफराज बनें आत्मनिर्भर जामताड़ा,प्रतिनिधि। कभी राजमिस्त्री के रूप में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले सरफराज आज वैज्ञानिक तकनीकी से सब्जी की खेती कर न सिर्फ आत्मनिर्भर बने है। बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं। लगभग तीन बीघा जमीन पर बैगन टमाटर तथा अन्य फसल की खेती कर सरफराज आज सालाना लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। यही नहीं अपने खेती में वह कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। मल्चिंग विधि से कर रहे हैं खेती: जामताड़ा प्रखंडन्तर्गत चेंगाईडीह गांव निवासी सरफराज ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा उन्हें केंद्र प्रायोजित योजना से मल्चिंग विधि का लाभ मिला है। मल्चिंग विधि से खेती करने के कारण उन्हें पानी की अपेक्षाकृत कम जरूरत पड़ती है और उससे ज्यादा फायदा होता है। यही नहीं कृषि व...