गोरखपुर, अगस्त 30 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता राप्ती नदी पर 30 किमी लम्बे मलौनी बांध के डबल लेन होने के बाद 2017 से उसके डूब क्षेत्र में तेजी से हो रही अवैध प्लॉटिंग और निर्माण का संज्ञान लेकर बांध से सटे 14 गांवों की भूमि की रजिस्ट्री पर जिला प्रशासन ने सशर्त प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन उसके बाद भी सिंचाई विभाग की अनदेखी से बांध से सटे अवैध निर्माण जोरों पर है। पिछले तीन दिन से कार्रवाई कर रहे गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अब मलौनी बांध के डूब क्षेत्र के निर्माणों पर कार्रवाई की तैयारी में है। राप्ती नदी के किनारे स्थित मलौनी बांध महेवा, मंझरिया, बिस्टौली, अजवनिया, कठउर, लहसड़ी, सेंदुली-बेदुली, कजाकपुर में बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग और निर्माण का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। नदी और बांध के बीच के डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का स्थायी निर...