बाराबंकी, सितम्बर 17 -- कोठी। क्षेत्र के सेमरी गांव में मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवक से 1.88 लाख रुपये ठगी कर ली गई। उसके मुताबिक दो अन्य साथियों से भी नौकरी के नाम पर ही 5.70 लाख रूपये तो अन्य साथी युवक से लोन दिलाने के नाम पर 15 हजार रूपये हड़पने आरोप है। इस तरह चार लोगों से 7.74 लाख रूपये ठगे गए हैं। इसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोठी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी इमाम अली पुत्र इदरीश ने बताया कि गांव के ही मुस्ताक पुत्र जुम्मन के दामाद अतीक निवासी नूरपुर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या पर मलेशिया में नौकरी दिलाने नाम पर कई बार में एक लाख 88 हजार 500 रुपये लिए गए। यह रकम उनके साले मो. हासिब की मौजूदगी में दी गई। मगर उसे विदेश में नौकरी नहीं मिली। अब उसका फोन स्वीच आफ है। आरोप है कि इसी तरह मलेशिया में...