मेरठ, दिसम्बर 24 -- कंकरखेड़ा के नारायण गार्डन निवासी होटल संचालक को व्हाट्सएप पर मलेशिया के नंबर से कॉल कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया। सर्विलांस टीम को लगाया गया। छानबीन में खुलासा हुआ होटल संचालक के तहेरे भाई ने महिला मित्र और दोस्तों के साथ मिलकर रंगदारी की कॉल कराई। पुलिस ने पीड़ित के तहेरे भाई और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया है। दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। कंकरखेड़ा स्थित नारायण गार्डन कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी विपिन का मकान है। विपिन रोहटा पर होटल और रेस्टोरेंट चलाते है। 15 दिसंबर को दोपहर विपिन के पास मलेशिया के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी। धमकी दी पुलिस से शिकायत की तो हत्या कर दी जाएगी। विपिन ने पुलिस को शिकायत दी, मुकदमा दर...