लखनऊ, अप्रैल 21 -- -पांच रात और छह दिन का पैकेज टूर ला रहा है आईआरसीटीसी -जेंटिंग हिल्स, ट्विन टॉवर सहित कई पर्यटन स्थल की कराएगा सैर लखनऊ। प्रमुख संवाददाता इस गर्मियों की छुट्टियों में किफायती दर पर विदेश घूमना चाहते हैं तो आपके लिए मलेशिया जाने का मौका है। वहां आपको ट्विन टॉवर, इस्लामिक आर्ट्स म्यूजियम, म्यूजियम ऑफ इल्यूजन सहित अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों को देखने का मौका मिलेगा। वहां की सैर कर आपकी गर्मियों की छुट्टी यादगार रहे, इसके लिए आईआरसीटीसी मलेशिया का पैकेज टूर ला रहा है, जो कि पांच रात और छह दिन का होगा। भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) का मलेशिया टूर 29 मई से 03 जून तक के लिए होगा। इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर ले जाने और वहां से लखनऊ लाने की सीधी व्यवस्था फ्लाइट से रहेगी। आईआरस...