बस्ती, अगस्त 12 -- बस्ती। मलेशिया जेल में बंद युवक को सकुशल वापसी की मांग को लेकर पत्नी ने सोमवार को डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को प्रार्थना-पत्र सौंपा। दिए गए पत्र में पत्नी सोनी ने बताया नगर थानाक्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी संदीप कुमार नाई का काम करने मलेशिया गए थे। पांच अगस्त के बाद से परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया। नगर थानाक्षेत्र के नगर कस्बा निवासी संदीप पुत्र मक्खन किसी के बुलाने पर नाई का काम करने मलेशिया गया था। किसी के तरिए पता चला कि उसे मलेशिया प्रशासन ने जेल में डाल दिया है। इस वजह से पूरा परिवार अनहोनी की आशंका से ग्रसित है और भूखमरी के कगार पर है। परिवार ने आशंका जताई है जिस व्यक्ति के अधीन वह नाई का काम कर रहे थे उसी ने साजिश के तहत जेल में बंद करा दिया है। परिवार ने संदीप की सकुशल वापसी के लिए सरकार के स्तर से ठोस उपाय ...