धनबाद, जून 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। बलियापुर के शाल विसाल गांव में मलेरिया से 65 वर्षीया जालो देवी की मौत की जांच करने मंगलवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी (जेडएमओ) डॉ श्याम किशोर कांत पहुंचे। अधिकारियों के साथ बैठक कर 12 वर्षों बाद जिले में मलेरिया से हुई मौत के कारणों की समीक्षा की। इसके बाद जिला मलेरिया समन्वयक रमेश कुमार सिंह के साथ मृतका के गांव पहुंचे और पड़ताल की। मृतका की बेटी हलोदी देवी से जानकारी ली। हलोदी देवी ने बताया कि उसके पेट में दर्द था। मां के साथ 11 मई को प्राइवेट नर्सिंग होम में डॉ प्रदीप मोदी के पास गई, जहां मां बेहोश हो गई। इसके बाद दोनों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान 13 मई को मां की मौत हो गई। मौत के बाद पता चला कि मां को मलेरिया था। मां की मलेरिया ...