जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- जिला स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ शुक्रवार को साकची के एक होटल में 50 अस्पतालों एवं नर्सिंग होम के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और फाइलेरिया से बचाव के लिए प्रशिक्षण देंगे। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बुधवार को सभी संस्थानों को पत्र भेजकर प्रशिक्षण में शामिल होने को कहा है, ताकि मरीजों के उपचार के साथ ही उनकी सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम तक नियमित रूप से पहुंच सके। जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण में मच्छर नियंत्रण, सुरक्षा उपाय और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता शामिल है। मच्छरदानी का उपयोग, पानी जमा नहीं होने देना और कीटनाशक का छिड़काव प्रमुख उपाय बताए जाएंगे। साथ ही पोस्टर के माध्यम से लोगों को लक्षणों की पहचान और समय पर उपचार के प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया जाएगा।

हिंदी ...