लोहरदगा, जून 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अर्रू ग्राम पंचायत के प्लस टू नंदलाल हाई स्कूल प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन कर मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गई। मलेरिया रोधी माह के दौरान स्कूली बच्चों को मलेरिया के कारणों और लक्षणों के बारे में विस्तार पूर्वक परामर्श दिया गया। बच्चों से अपने परिवार और समुदाय में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में दिए गए सुझाव में बताया गया कि सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें। ताकि मच्छरों से बचा जा सके। घर के आसपास या कहीं भी पानी जमा न होने दें। बच्चों को बताया गया कि शाम के समय जब मच्छर अधिक सक्रिय होते हैं, तो पूरे बाजू के कपड़े पहनें। शरीर के खुले अंगों पर मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं। अगर...