सासाराम, अप्रैल 25 -- सासाराम, एक संवाददाता। मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों व अधिकारियों ने शपथ ली। इस मौके पर लोगों को मलेरिया के प्रति सचेत रहने को कहा गया। बताया जाता है कि विश्व मलेरिया दिवस पर सदर अस्पताल समेत जिले की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जागकरूता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को मलेरिया से बचाव करने के लिए जागरूक किया गया। सदर अस्पताल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने किया। सीएस ने कहा कि मलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जो पनपने और फैलने वाली बीमारी है। मलेरिया के मच्छरों को रोकना यानी मलेरिया बीमारी को रोकना है। इसलिए विश्व मलेरिया दिवस पर जिला अस्पताल के साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मलेरिया से बचाव में सहयोग करने की शपथ दिलायी गई। कहा कि मलेरिया बीमा...