लखीमपुरखीरी, जून 25 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली की ग्राम पंचायत दतेली कला में मलेरिया निरीक्षक विकास सिंह ने मलेरिया रोगी सिंधु गरिमा के घर में एंटी लारवा छिड़काव, एंटोंमोलॉजिकल कार्य, सोर्स रिडक्शन एंव इंडोर स्प्रे करवाया गया। ग्राम पंचायत दतेली कला में चौपाल लगाकर के मलेरिया के बचाव के संबंध में जानकारी भी दी गई। लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि आप अपने आसपास पानी का जमाव न होने दे। हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि अपने आसपास घरों पर खाली पड़े टायरों, डिब्बों आदि में पानी न जमा होने दे। जाड़ा लगकर बुखार आना चक्कर आना आदि मलेरिया जनित लक्षण दिखे तो आशा, एएनएम व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह के द्वारा पूर्व में सैंपलिंग व दवा वितरण का कार्य करवा जा चुका ...