लखनऊ, नवम्बर 27 -- सम्मेलन लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता 33 वां राष्ट्रीय परजीवी विज्ञान कांग्रेस सम्मेलन के दूसरे दिन गुरुवार को सीएसआईआर में परजीवी रोगों से निपटने के लिए औषधि खोज अनुसंधान संबंधी विषयों पर सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान अनुसंधान एवं औषधि खोज के प्रमुख एवं उपाध्यक्ष डॉ. जेरमी बरोज ने कहा कि अगली पीढ़ी के लिए मलेरिया-रोधी दवाओं पर केंद्रित औषधि खोज जरूरी है। उन्होंने एमएमवी की एंटी मलेरियल विकास शृंखला में हुई प्रगति पेश की, जिसमें दीर्घकालिक प्रभाव वाली औषधि उम्मीदवार, अनुकूलित एकल खुराक और इंजेक्टेबल उपचार रणनीतियां शामिल हैं। उन्होंने औषधि अभिकल्पना को तेज करने और सटीक फार्माकोलॉजी को सक्षम बनाने में एआई की बढ़ती भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...