चाईबासा, सितम्बर 2 -- चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ी जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमंत कुमार केशरी ने मलेरिया से निपटने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चाईबासा शहर और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया बीमारी की मरीजों की बढ़ती संख्या की रोकथाम के लिये यह आवश्यक है। केशरी ने इस संबंध मे जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मीना कलुण्डिया से भेंट की। उन्होंने बताया कि पश्चिम सिंहभूम जिला मलेरिया जोन है। इसके लिए नियमित रूप से दवा का छिड़काव किया जाना चाहिए। चाईबासा शहरी क्षेत्र की घनी आबादी में नगर परिषद को गंदगी की सफाई कर फॉगिंग मशीन ने दवा का छिड़काव करना चाहिए, पर न तो सफाई ढंग से हो रही है न ही दवा का छिड़काव नियमित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...