बदायूं, अगस्त 21 -- डेंगू-मलेरिया जैसी आपदा से लड़ने को स्वास्थ्य विभाग तैयार है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैयार हैं और पूरी तरह कमर कस ली है। वहीं सिस्टम के तहत व्यवस्थाएं की जा रही हैं। बीमार मरीजों को उपचार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भर्ती की व्यवस्थाएं एवं दवाओं का स्टाक कर लिया गया है। जिला स्तर से लेकर ब्लाक और तहसील स्तर के सभी अस्पतालों पर बेहतर उपचार मिलेगा। वहीं पूरी टीमों को लगा दिया गया है। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संक्रामक रोगों से निपटने के लिए इंतजाम कर लिये हैं। जनपद में संक्रामक रोग फैल चुके हैं जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज से लेकर सीएचसी-पीएचसी तक ओपीडी फुल हो गई है। हांलाकि डेंगू-मलेरिया के मरीजों की भर्ती वाली संख्या नहीं है। फिलहाल तो बुखार ज्यादा सता रहा है। फि...