बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बारिश के मौसम में मलेरिया विभाग की टीमों ने लार्वा की तलाश शुरु कर दी है। बारिश के चलते शहर से देहात क्षेत्रों तक लार्वा पनपने लगा है। जिसके चलते डेंगू का खतरा बढ़ गया है। मलेरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। अब सोमवार को सिकंदराबाद क्षेत्रों के गांव बहोरावास में मलेरिया मरीज मिलने पर टीम पहुंची। यहां मरीज के घर के आसपास लार्वा की तलाश की गई। यहां दो स्थानों पर लार्वा मिला। जिसे नष्ट कराया गया। साथ ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी नज्जार अहमद खान और मलेरिया इंस्पेक्टर दीपक शर्मा खुर्जा क्षेत्र के बहोरावास, चचोई आदि गांव में पहुंचे। जहां मलेरिया पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास केस बेस एक्टिविटी कंटेनर सर्वे सोर्स रिडक्शन एवं प्रचार प्रसार के साथ दस्तक...