भभुआ, अगस्त 12 -- (पेज तीन की लीड खबर) मलेरिया व टायफाइड के मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि पहले पैथोलॉजी जांच में 50-60 लोग मलेरिया व टायफाइड से पीड़ित चिन्हित किए जाते थे, अब रोजाना औसतन 80 मरीज मिल रहे जांच के लिए सदर अस्पताल में कीट उपलब्ध होने के बाद आने लगे मरीज अस्पताल आने वाले मरीजों को चिकित्सक बता रहे हैं बचाव करने के उपाय भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौसम में बदलाव होते ही सदर अस्पताल में टायफाइड व मलेरिया बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई। डेढ़ माह पहले पैथोलॉजी जांच में इस बुखार से पीड़ित 50-60 लोग चिन्हित किए जाते थे। लेकिन, अब मलेरिया व टायफाइड के औसतन 80 मरीज रोजाना मिल रहे हैं। जांच के लिए सदर अस्पताल में कीट उपलब्ध होने के बाद यहां आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सदर अस्पताल के पैथोलॉजी केन्द्र में मलेर...