लोहरदगा, अप्रैल 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर पीएमश्री मिडिल स्कूल, नवाड़ीपाड़ा, लोहरदगा में स्वास्थ्य और शिक्षा के समन्वय से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मलेरिया बीमारी के प्रति छात्रों और समुदाय सजग किया गया। इसका आयोजन मनीष कुमार, जैकी तनवीर, एमपीडब्ल्यू के संयुक्त प्रयासों से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल अरुण राम ने की। उन्होंने अपने संबोधन में मलेरिया की भयावहता और इसके रोकथाम के वैज्ञानिक और व्यवहारिक उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मलेरिया से बचने के लिए अपने आसपास की साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। मच्छरजनित स्थलों को समाप्त करना चाहिए। रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए। विज्ञान शिक्षक राहुल कुमार ने छात्रों को मलेरिया के ...