पलामू, अप्रैल 25 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू जिला मलेरिया विभाग ने समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 79 लोगों को पॉजिटिव पाया। विभाग ने जिले के सभी 10 स्वास्थ्य प्रखंड में बुखार पीड़ित 3,17,170 लोगों का ब्लड सैंपल संग्रह करते शत-प्रतिशत जांच की थी। संक्रमित लोगों में 46 महिलाएं है जबकि 33 पुरुष थे। अच्छी बात यह रही है कि गत वर्ष मलेरिया से किसी की मौत नहीं हुई है। पलामू जिला एक दशक पहले तक मलेरिया जोन रहा है। प्रत्येक साल हजारों की संख्या में मलेरिया की चपेट में आते थे। परंतु सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम से लोगों ने मलेरिया से खुद का बचाव करना शुरू किया। मलेरिया से पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या अब कम होती जा रही है। परंतु मलेरिया से शून्य पीड़ित मरीज की लक्ष्य अभी भी दूर है। मलेरिया विभाग कर्मी प्रिंस कु...