बरेली, अगस्त 20 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों के आगे हर साल स्वास्थ्य विभाग की तैयारी धराशायी हो रही है। मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के बर्ताव में काफी बदलाव आया है, फागिंग के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही है तो वहीं डेंगू फैलाने वाले मच्छर अपनी ऊंची उड़ान से 8 विभागों का चक्रव्यूह तोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं, कई इलाकों में मलेरिया-डेंगू के खिलाफ तगड़ा अभियान चला तो मच्छरों ने अपना ठिकाना तक बदल लिया। मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। इस साल की थीम है, मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रयास में तेजी लाना। बरेली मलेरिया से अति प्रभावित जिलों में शामिल है। यहां वर्ष 2018, 2019 में मलेरिया मरीजों की संख्या 83 हजा...