कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को मलेरिया रोकथाम हेतु जागरुकता एवं जांच संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मरकच्चो प्रखंड के ग्राम तेलिया मारण (बिरहोर टोला) में बुखार से पीड़ित लोगों की मलेरिया जांच की गई। वहीं जयनगर प्रखंड के रूपायडीह में लगाए गए जांच शिविर में कुल 86 बुखार पीड़ितों का रक्त परीक्षण किया गया, जिसमें कोई भी मरीज मलेरिया संक्रमित नहीं पाया गया। इसी क्रम में चंदवारा प्रखंड के बेंदी गांव में कार्यक्रम (इनडोर रेजिडुअल स्प्रे) के तहत घरों में मलेरिया से बचाव हेतु कीटनाशक छिड़काव किया गया। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास साफ-सफाई रखें, जलजमाव न होने दें तथा बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्...