साहिबगंज, जून 1 -- सहिबगंज। मलेरिया माह के मौके पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। एक से 30 जून 2025 तक मलेरिया माह मनाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि मौके पर सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों के तहत आने वाले गांवों में एमपीडब्ल्यू व सहिया की ओर से ग्राम सभा करते हुए ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव के लिए जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों में बच्चों को मलेरिया से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम किया जाएगा। इसे लेकर संबंधित स्कूली बच्चों के बीच मलेरिया से बचाव को लेकर क्विज, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम होंगे। एमपीडब्ल्यू, सहिया साथी, सहिया आदि के माध्यम से सभी गांव में घर-घर फीवर सर्वे करेंगे । बुखार पीड़ित मरीजों को तुरंत आरडीके किट से मलेरिया जांच करेंगे। मलेरिया धनात्मक ...