सीवान, अगस्त 4 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (आईएचआईपी) के माध्यम से रियल टाइम- मॉनिटरिंग को लेकर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। मलेरिया की वास्तविक समय में निगरानी रियल टाइम मॉनिटरिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। उक्त बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल ने जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान कही। कहा कि मलेरिया के मरीजों की वस्तु स्थिति की जानकारी को एक तरह से नई गति मिलेगी। वहीं, आईएचआईपी के माध्यम से मलेरिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग न केवल डेटा सटीकता को बढ़ाएगी, बल्कि मलेरिया रोकथाम कार्यक्रम के लिए मील का पत्थर साबित होगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एनके सिन्हा ने राज्य के सभी जिलों के विभागीय अधिकारियों को जारी पत्र में बत...