बरेली, अगस्त 17 -- मलेरिया मरीजों की संख्या एक हजार पार हो गई है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद मच्छरों का घनत्व तेजी से बढ़ने की आशंका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मलेरिया से अधिक प्रभावित 22 गांवों में फागिंग और आईआरएस कराने और चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। बीते एक माह में मलेरिया संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। मझगवां, शेरगढ़, मीरगंज के कई गांवों में मलेरिया मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में अब मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। नौहारा हसनपुर और इस्माइलपुर गांव मलेरिया से अधिक प्रभावित हैं। स्वास्थ्य विभाग अधिक प्रभावित गांवों में शिविर लगाकर बुखार के मरीजों की जांच करा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मलेरिया से अधिक प्रभावित गांवों में मच्छरो...