पटना, जुलाई 6 -- राज्य में मलेरिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए मरीजों की पूरी रिपोर्ट ऑनलाइन होगी। इसको लेकर इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (आईएचआईपी) पोर्टल पर पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी। इससे मलेरिया के मरीजों की वस्तुस्थिति की जानकारी मिलेगी। इस बाबत राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. एनके सिन्हा ने सभी जिलों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में मलेरिया उन्मूलन की लक्ष्य प्राप्ति अपने अंतिम चरण में है। भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में मलेरिया मरीजों की पेपरलेस रिपोर्ट आईएचआईपी मलेरिया पोर्टल पर एंट्री जरूरी है। इस संबंध में सभी जिलों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों का मलेरिया आईएचआईपी पोर्टल पर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर कराया जा चुका है। प्रशिक्षित पदाधिकारी अपने जिले मे...