चक्रधरपुर, जनवरी 30 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के एएनएम एवं सहियाओं द्वारा गुरुवार को मलेरिया से बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली का शुभारंभ अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा ने किया। रैली चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल से निकलकर एसबीआई मोड़ तक निकाली गई। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है जो प्लास्मोडियम परजीवी के कारण होती है।मलेरिया के लक्षण मादा मच्छरों के काटने के छह से आठ दिन बाद शुरू हो सकते हैं। ठंड लगकर बुखार का आना और बुखार के ठीक होने पर पसीने का आना शामिल है। इसके अलावा थकान, सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द, पेट की परेशानी, उल्टियां होना, बेहोशी...