बुलंदशहर, जुलाई 22 -- बारिश के मौसम में लगातार मलेरिया का हमला बढ़ रहा है। जिले में मलेरिया के मरीजों की संख्या 18 पर पहुंच गई है। वहीं मलेरिया विभाग की टीम मरीजों के गांव पहुंच रही हैं। यहां परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आसपास के लोगों की जांच की जा रही है। अब टीम ने लखावटी ब्लॉक में पहुंच लार्वा की तलाश करने के साथ जांच की। जिला मलेरिया अधिकारी नज्जार अहमद खान ने बताया कि मलेरिया पॉजिटिव मिल रहे मरीजों के गांव में लगातार टीमें पहुंच रही हैं। केस बेस एक्टिविटी कंटेनर सर्वे सोर्स रिडक्शन के तहत मरीज के परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही आसपास के लोगों की भी जांच कर रहे हैं। इसके अलावा कूलर, गमला, नालियां आदि स्थानों पर लार्वा की तलाश कर रहे हैं। अब टीम लखावटी ब्लाक के गांव रहीमपुर में मिले मलेरिया पॉजिटिव के गांव पहु...