सोनभद्र, जून 20 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में बचरा गांव में शुक्रवार को मलेरिया परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 63 ग्रामीणों की जांच की गई। इस दौरान मलेरिया से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। मलेरिया रोग फैलने से पहले स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डा. राजन के निर्देश पर डा. अरविंद के नेतृत्व में टीम ने बचरा गांव पहुंच कर मलेरिया शिविर का आयोजन किया। शिविर में 63 ग्रामीणों की नि:शुल्क मलेरिया परीक्षण कर दवा वितरित की गई। परीक्षण में किसी में मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई। इसके अलावा बुखार, खांसी, जुखाम मरीज दवा वितरण किया गया। एंबेड से रवि शंकर पांडेय ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि घर व आसपास स...