लातेहार, अप्रैल 26 -- लातेहार, प्रतिनिधि। विश्व मलेरिया दिवस को लेकर सदर अस्पताल के सभागार में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मरसा टोपनो ने की। कार्यशाला में मलेरिया नियंत्रण की वर्तमान रणनीतियों, चुनौतियों एवं समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला मलेरिया पदाधिकारी ने कहा कि मलेरिया एक जानलेवा लेकिन पूरी तरह से नियंत्रित की जा सकने वाली बीमारी है। इसके लिए आवश्यक है कि जनसामान्य को समय पर सही जानकारी और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...