गया, अप्रैल 24 -- शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल परिसर के कोने में एक खंडरनुमा जर्जर भवन में मलेरिया विभाग का कार्यालय चल रहा है। यहां जितने कर्मी होने चाहिए। उसका महज 10 प्रतिशत कर्मी कार्यरत हैं। 25 लैब टेक्निशियन की जगह एक भी नहीं है। ऐसे में जांच प्रभावित होती है। मलेरिया विभाग में नही है एक भी लैब टेक्निशियन यहां 25 लैब टेक्निशियन में एक भी लैब टेक्निशियन यहां कार्यरत नहीं है। इसके कारण मलेरिया की जांच जो स्लाइड से होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है और किट से लोगों की मलेरिया जांच की जा रही है। इतना ही नहीं यहां बेसिक हेल्थ इंस्पेक्टर का 25 पद है। वहीं एक भी बेसिक हेल्थ इंस्पेक्टर कार्यरत नहीं है। इसके अलावा वेसिक हेल्थ वर्कर का 90 पद हैं। जिसमें मात्र यहां एक कार्यरत हैं। इस तरह 89 पद खाली हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यकत्र्ता, चालक, ...