एटा, अप्रैल 24 -- संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मच्छर, संचारी रोगों की रोकथाम के लिए होने वाला फॉगिंग कार्य ग्राम प्रधानों के भरोसे छोड़ा गया है। फिर चाहे प्रधान मशीन खरीदकर फॉगिंग कराएं या फिर किराये पर लेकर कराएं। अभियान में जिला पंचायत राज विभाग को 569 ग्राम पंचायतों में मच्छरों एवं संचारी रोगों की रोकथाम के लिए साफ-सफाई, फॉगिंग कार्य कराया जाना है। अभियान में 25 दिन पूरे हो गए है। अभियान में फॉगिंग कराने के लिए ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी दी गई है। वह मशीन खरीदकर या किराये पर लेकर गांव-गांव फॉगिंग कार्य कराएं। सूत्रों की मानें तो फॉगिंग मशीन किसी भी ग्राम पंचायत में खरीदने की प्रक्रिया अभी तक पूर्ण नहीं हो सकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय सीएचसी पर दो-दो फॉगिंग मशीन दी गई है। इसमें से वर्तमान में एक-एक मशीन प्रत्येक सीए...