सीवान, जुलाई 1 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मलेरिया एक खतरनाक बीमारी है। इस बीमारी से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कता है। इस क्रम में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है। क्योंकि मलेरिया एक संक्रामक रोग है जो प्लाज्मोडियम नामक परजीवी के कारण होता है। लेकिन यह बीमारी मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसमें ठंड के साथ बुखार आना, सिरदर्द, उल्टी आना, पसीना आना और कमजोरी जैसे लक्षण निश्चित अंतराल पर आने पर नजदीकी स्वास्थ्य संस्थानों में जाकर जांच कराना चाहिए ताकि समय से इसका उपचार किया जा सके। सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि मलेरिया जैसी बीमारी मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं। लेकिन बिहार में मुख्य रूप से प्लास्मोडियम विवैक्स...