गाजीपुर, मई 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक बुधवार को हुई। इसमें जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के तहत महिलाओ को निःशुल्क भोजन, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान, दवा एंव ड्राप बैक की सुविधा, ओपीडी सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। इसमें जमानियां, भदौरा, जखनियां, व मनिहारी के सीएचसी पीएचसी पर मलेरिया जांच में प्रगति खराब होने पर नाराजगी जतायी। डीएम ने एमओवाईसी को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार का भुगतान पेण्डिंग न रहें, इसका तत्काल भुगतान करें। टीबी मरीजो को सरकारी दवा ही दी जाय एवं जॉच कराने के लिए जागरूक करें। किसी भी मरीज को बाहर की दवा न दी जाय। आशा का भुगतान समय से किया जाय। सभी एमओवाईसी तहसीलों पर बीएचएनडी की बैठक करते रहें। ड...