चक्रधरपुर, अप्रैल 26 -- चक्रधरपुर। मलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए संयुक्त अभियान की आवश्यकता है। चक्रधरपुर रेल्वे क्षेत्र से मलेरिया का समूल नाश के लिए इंजिनियरिंग और स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त अभियान की आवश्यकता है। यह बात शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर आयोजित सेमिनार में डाक्टरों ने कहा। शुक्रवार को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में मनाए गए विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शाम को अस्पताल के आडिटोरियम हॉल में आयोजित समारोह में अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. सुब्रत कुमार मिश्र ने कहा कि चक्रधरपुर में मलेरिया पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे में कार्य के दौरान रेलवे मुख्यालय गार्डन रिच में उन्हें दक्षिण पूर्व रेलवे में तीन अस्पताल का विकल्प दिया गया था जिसमें डांगुआपोशी,चक्रधरपुर और बानो अस्पताल का जिक्र किया...