लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- लखीमपुर, संवाददाता। खीरी जिले ने प्रदेश भर में पहला स्थान पाया है। जिले में चले संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान में बेहतर काम करके अन्य तमाम जिलों को पछाड़ दिया। इस दौरान जिलेभर में 13792 संभावित रोगियों में महज नौ मलेरिया और दो डेंगू के केस निकले है। प्रदेश में चले 'विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान', 'दस्तक अभियान' में लखीमपुर खीरी जिले ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। सीएमओ डा. संतोष गुप्ता ने बताया कि 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर को संचालित दस्तक अभियान के दौरान जिले में 3607 टीमों (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों) ने 7,62,561 घरों में जाकर जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान कुल 13,792 संभावित मरीज मिले। जिनकी जांच करायी। इसमें संभावित रोगियों में नौ मलेरिया तथा दो डेंगू के रोगी निक...