बुलंदशहर, जुलाई 19 -- जिले में मलेरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बारिश के मौसम में मच्छरजनित बीमारियों का हमला बढ़ता जा रहा है। अब तीन नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद संख्या बढ़कर 17 पर पहुंच गई है। इन सभी मरीजों की जांच निजी पैथोलॉजी लैब पर की गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर रिपोर्ट की गई। इस बार डेंगू से ज्यादा मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं। अब तीन नए मरीज मिले हैं। इसमें गिरौरा ऊंचागांव निवासी 69 वर्षीय नूरी की तबीयत खराब हुई। परिजनों ने शारदा हॉस्पिटल में जांच कराई। जिसमें रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव मिली। वहीं दानपुर निवासी 89 वर्षीय जागेश्वर नाथ को बुखार होने पर परिजनों ने निजी पैथोलॉजी लैब पर जांच कराई। जांच मलेरिया पॉजिटिव आई। इसके अलावा मौहल्ला पवित्रपुरी निवासी 18 वर्षीय ध्रुव की तबीयत बिगड़ी तो ड...