बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर। बारिश के मौसम में डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। बारिश के चलते जलभराव हो रहा है। जिससे मच्छरजनित बीमारियों की आशंका बढ़ गई है। मौसम में बदलाव के चलते मलेरिया के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अब मलेरिया के तीन और मरीज मिले हैं। जिले में मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़कर 14 पर पहुंच गई है। वहीं डेंगू के अभी दो केस हैं। बारिश के चलते डेंगू-मलेरिया को लेकर विभाग अलर्ट हो गया है। एंटी लार्वा छिड़काव के साथ फॉगिंग की जा रही है। मलेरिया अधिकारी नज्जार अहमद खान टीम के साथ शहर के साथ देहात क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। जहां भी डेंगू का लार्वा मिल रहा है। उसे नष्ट करा रहे हैं। अब मलेरिया के तीन मरीज मिले हैं। इन तीनों मरीजों की जांच निजी पैथोलॉजी लैब पर हुई। जांच में पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर जानका...