भभुआ, मई 31 -- जिले के पहाड़ी इलाकों में पहली जून से डीडीटी का किया जाना था छिड़काव स्वास्थ्य विभाग की ओर से 300 बोरी डीडीटी पाउडर की पटना से की गई है मांग भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के मलेरिया की रोकथाम को ले शुरू किए जाने वाले अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग को डीडीटी नहीं मिल सका। ऐसे में पहली जून से यह अभियान शुरू नहीं हो सकेगा। जिला वेक्टर रोग नियंत्रण रोग पदाधिकारी डॉ. सत्य स्वरुप द्वारा अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी से 25 किलो वजन वाली 300 बोरी डीडीटी पाउडर की मांग की गई है, ताकि कैमूर के अधौरा, भगवानपुर, चैनपुर पहाड़ी व जंगली क्षेत्र में इसका छिड़काव किया जा सके। पिछले साल जिले के अधौरा व चैनपुर के दर्जनों गांवों में वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी रोहित कुमार द्वारा डीडीटी पाउडर का छिड़काव करवाया गया था। स्वास्थ्य वि...