हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस। बुखार का प्रकोप जिले में तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 400 बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। जिले में मलेरिया के अबतक 14 पॉजिटिकव केस पाए जाने की पुष्टित हो चुकी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। बागला जिला अस्पताल पहुंचने वाले बुखार पीड़ितों में आधे यानी करीब 200 की मलेरिया और डेंगू की जांच भी कराई जा रही है। बदलता मौसम लगातार लोगों को बीमार बना रहा है। बागला संयुक्त जिला अस्पतला की ओपीडी में सर्दी, जुकाम, बुखार व वायरल फीचर के हर रोज 400 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। ओपीडी के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। मरीजों को दिखाने के लिए कई घंटे तक लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है, तब कहीं जाकर उनका नंबर आ रहा है। जांच में मलेरिया की पुष्टि...