लखनऊ, नवम्बर 26 -- परजीवी आमतौर पर मुंह या त्वचा के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं। इससे मलेरिया और निंद्रा जैसी बिमारियां पनपती हैं। इन्हीं बिमारियों पर रोक लगाने के लिए 33 वां राष्ट्रीय परजीवी विज्ञान सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन बुधवार को सीएसआईआर यानी केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान परिसर में भव्य उद्घाटन हुआ। यह आयोजन इंडियन सोसाइटी फॉर पैरासिटोलॉजी की स्वर्ण जयंती और सीएसआईआर-सीडीआरआई के उत्कृष्टता के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन में 28 नवंबर को परजीवी जीवविज्ञान और औषधि खोज में नवीन प्रगति विषय पर आयोजित होगा। कार्यक्रम की शुरुआत सार पुस्तक के विमोचन से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक, सीएसआईआर-सीडीआरआई डॉ. राधा रंगराजन ने किया। सभा को...