लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ। सीएसआईआर-सीडीआरआई की ओर से आयोजित 33वां राष्ट्रीय परजीवी विज्ञान सम्मेलन का समापन शुक्रवार को संस्थान के परिसर में हुआ। तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन प्रमुख वैज्ञानिकों ने परजीवी जीवविज्ञान और औषधि खोज में नवीन प्रगति विषय पर एक दर्जन से ज्यादा सत्र में अपने व्याख्यान दिए। जहां जीवविज्ञान से जुड़े वैज्ञानिकों ने मलेरिया रोधी उपचार के लिए तत्काल शोध करने का संकल्प दिलाया। ताकि भविष्य की पीढ़ियों को शरीर के अंदरूनी बीमारियों से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...