चतरा, दिसम्बर 2 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मलेरिया उन्मूलन को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में दो दिवसीय एमटीएस, एसआई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से पहुंचे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन सत्र में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार सिंह, स्टेट कंसल्टेंट विनय कुमार सिंह, स्टेट फाइनेंस कंसल्टेंट प्रवीण शर्मा और स्टेट कंसल्टेंट मोहम्मद शाहबाज़ उपस्थित रहे। वहीं सहयोगी संस्थाओं से डब्लू एचओ के अभिषेक और पिरामल फाउंडेशन के नीरज ने भी प्रशिक्षण में भाग लिया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में मलेरिया नियंत्रण की आधुनिक रणनीतियां, फील्ड सर्विलांस, परीक्षण एवं उपचार प्रोटोकॉल, एमआइएस रिपोर्टिंग और डेटा प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य...