चाईबासा, अप्रैल 26 -- चाईबासा, संवाददाता। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी की अध्यक्षता में मलेरिया नियंत्रण सह उन्मूलन को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर भारती मिंज, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर मीनू कुमारी, डॉक्टर सोमाल्या घोष, यूनिसेफ के राजीव कुमार, टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रतिनिधि डॉक्टर कुशल साहू, जिला वीबीडी कार्यालय से क्षेत्रीय कार्यकर्ता, विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के सीएचओ और एएनएम उपस्थित थी। इस मौके पर मलेरिया उन्मूलन को लेकर उपस्थित सभी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मियों ने शपथ लिया कि मलेरिया उन्मूलन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा प...