मेरठ, जुलाई 19 -- जिले में डेंगू, मलेरिया समेत मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को डेंगू का एक और एक मलेरिया का मरीज पॉजिटिव मिला है। डेंगू पीड़ित मरीज 59 वर्षीय महिला डिफेंस कॉलोनी गंगानगर की रहने वाली है। मलेरिया पॉजिटिव 22 वर्षीय मरीज शास्त्रीनगर का रहने वाला है। अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या सात और मलेरिया की 10 पहुंच गई है। जिले के सरकारी, निजी अस्पताल, ओपीडी में आने वाले मरीजों को मच्छर जनित रोगों को ध्यान में रखकर इलाज करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। डेंगू एलाइजा टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबॉयलॉजी विभाग की लैब को अधिकृत किया गया है। निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब, बिना एलाइजा टेस्ट, डेंगू की पुष्टि नहीं करेगा। मेडिकल में मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि समय से एंटी...