आगरा, दिसम्बर 19 -- नगर निगम की ओर से स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य आम नागरिकों को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित करना और पॉलीथिन के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। नगर निगम के जोन-छत्ता अंतर्गत वार्ड संख्या 45 की असद गली स्थित मलीन बस्ती में स्वच्छता की चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल के माध्यम से स्थानीय रहवासियों को अपने घरों और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने, कूड़ा निर्धारित स्थान पर डालने तथा गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की जानकारी दी गई। नगर निगम की टीम ने लोगों को बताया कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे क्षेत्र की सुंदरता और जीवन स्तर भी बेहतर होता है। इसके साथ ही नगर निगम क...