गिरडीह, सितम्बर 22 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि। रविवार रात्रि में नवडीहा ओपी क्षेत्र के मलीडीह निवासी मीना देवी, पति रामकृष्ण महतो उर्फ़ रामू महतो का मिट्टी का घर भरभराकर कर अचानक गिर गया। घटना रात्रि के लगभग दस बजे घटी। हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई। घर की स्थिति को देखते हुए सभी बाहर थे; परंतु पीड़िता को काफी धन की हानि हुई है। कैसे हुई घटना: लगातार हो रहे बारिश से मिट्टी के मकान की नींव कमजोर हो गया था। मकान में दिवारों से पानी का रिसाव हो रहा था जिसे काफी प्रयास के बाद भी रोका नहीं जा सका। भू-जल स्तर ओर घर के अगल-बगल मिट्टी के भराव के कारण मकान का फर्श नीचे हो गया, जिससे जल का रिसाव नहीं रुक रहा था और अंततः चार कमरों का मकान स्थाई रूप से धराशाई हो गया। दो लाख की क्षति का अनुमान: भुक्तभोगी रामकृष्ण महतो ने कहा...