लखनऊ, मार्च 11 -- आम फलपट्टी योजना के तहत आम निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। आम उत्पादकों, निर्यातकों और अन्य स्टेक होल्डर्स के सुझाव पर मलिहाबाद स्टेशन को आम भेजने के लिए केन्द्र बनाने पर सहमति बनी है। यहां से देश भर में आम भेजा जाएगा जिनमें दशहरी समेत अन्य किस्में होंगी। डीएम विशाख जी ने इसके लिए रूपरेखा तैयार कर डीआरएम मुरादाबाद को चिट्ठी भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही एयरपोर्ट से विदेश निर्यात करने के लिए क्या सावधानियां बरती जाएं इसके लिए संबंधित लोगों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीएम विशाख जी ने बैठक में आम बागवानों को सशक्त बनाने, उनका मार्गदर्शन करने के निर्देश दिए। बैठक में औद्यानिक विशेषज्ञों, निर्यातकों, स्टेक होल्डर्स ने अपना अनुभव साझा किया। बैठक में आम निर्यातक गिरीश वीश्वरन...