लखनऊ, मार्च 13 -- मलिहाबाद। संवाददाता मलिहाबाद के एक निजी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने पहुंची 12वीं की एक छात्रा से तीन लड़कों ने अभद्र टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवकों को हिरासत मे ले लिया। छात्रा ने बताया कि वह 12वीं की परीक्षाएं दे रही है। जिसका सेन्टर मलिहाबाद के ही एक निजी स्कूल पर है। आरोप है कि वहां पर पहले से मौजूद आरोपियों ने अभद्र टिप्पणी की। जिसके बाद वहां मौजूद टीचर को जानकारी दी। टीचर ने मुझे आगे वाली सीट पर बैठा दिया लेकिन इसके बाद भी यह तीनों आरोपी नहीं माने और अभद्र कमेंट किया। इसके बाद इस मामले में पुलिस को शिकायत की, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। छात्रा का आरोप है कि युवक यही नहीं रुके पेपर खत्म करने के बाद चाचा के साथ पीड़िता अपने घर जा रही थी। तब भी आरोपी ने...