लखनऊ, नवम्बर 25 -- एसआईआर मलिहाबाद। संवाददाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) ने मलिहाबाद के हजारों मतदाताओं की परेशानी बढ़ा दी है। बीएलओ घर-घर जाकर फार्म तो पहुंचा रहे हैं, लेकिन वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट से विवरण जुटाने की जिम्मेदारी मतदाताओं पर डाल दी गई है। वेबसाइट पर पुरानी वोटर लिस्ट खोजने से लेकर सही विवरण भरने तक लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। मलिहाबाद कस्बे के विजय कुमार बताते हैं कि उन्होंने अपनी बहन का फार्म भरा, माता-पिता के नाम और ईपीआईसी नंबर भी दर्ज किए, लेकिन अब बीएलओ 2003 की वोटर लिस्ट से विवरण जोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि यह जिम्मेदारी खुद बीएलओ की होनी चाहिए, ताकि मौके पर ही लिस्ट मिलान कर सही जानकारी भरी जा सके। वोट डालने वाले मतदाता अब सूची से गायब कस्बे के सैय्यदवाड़ा निवासी खालिद पिछले कई...