लखनऊ, दिसम्बर 14 -- मलिहाबाद, संवाददाता। मलिहाबाद के कहला गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कथित तौर पर स्मार्ट मीटर लगाने और संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए उपभोक्ताओं से धन उगाही किए जाने की शिकायतें सामने आई हैं। यह मामला तब गरमाया जब गांव के निवासियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करके अपनी आपबीती सुनाई। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कहला गांव की एक महिला उपभोक्ता ने वायरल वीडियो के माध्यम से बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी उनके बिजली का बिल नहीं निकल रहा है। उन्होंने बिल की समस्या के लिए रहिमाबाद के सहिजना उपकेंद्र पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसी गांव के खलील अहमद ने भी एक वीडियो के जरिए शिकायत की कि बार-बार शिकायत के बावजूद उनका 15 मीटर तार अभी तक नह...