लखनऊ, मई 19 -- मलिहाबाद के नई बस्ती धनेवा में नर्सरी संचालक राजेंद्र कुमार गौतम (55) ने पत्नी की कब्र के पास फांसी लगा ली। उनका शव कब्र के पास लगे पेड़ से पत्नी की ही साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। मलिहाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नई बस्ती धनेवा निवासी नर्सरी संचालक राजेन्द्र गौतम रविवार शाम को बिना बताए घर से कहीं चले गए। काफी देर बाद भी घर न लौटने पर परिवार वालों ने उनकी तलाश की पर राजेन्द्र का कुछ पता नहीं चला। धर्मेन्द्र ने बताया कि सोमवार सुबह वह तलाश कर रहे थे कि तभी पता चला कुछ दूर स्थित बाग में पिता फंदे से लटके हुए है। वह परिवार के साथ भागकर पहुंचे तो देखा कि पिता राजेन्द्र पत्नी बूटा की कब्र के पास पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे लटके थे। आनन-फानन में फंदे से उतारकर उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्...